नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- पाकिस्तान और भारत के बीच तल्खी का एक नजारा ब्रिटेन की सड़कों पर भी देखने को मिला। खबर है कि भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे ब्रिटिश पाकिस्तानियों को भारतीय मूल के लोगों ने करारा जवाब दिया। यहां 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारों का जवाब देने सैकड़ों भारतीय मूल के लोग 'वंदे मातरम' कहते हुए सड़कों पर उतर आए। जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से ही दोनों मुल्कों में तल्खी फिर बढ़ गई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को ब्रिटिश पाकिस्तानी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उस दौरान उच्चायोग के बाहर पाकिस्तान के समर्थन में करीब 50 लोक एकजुट हुए। इसके बाद ही वहां सैकड़ों PIO यानी पर्सन्स ऑफ इंडियन ओरिजिन पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी। भारतीय मूल के लोगों ने लाउडस्पीकर से 'जय श्री राम', 'व...