नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- परेश रावल जब फिल्म रेडी का शूट कर रहे थे तो उनकी मां का निधन हो गया था। उस वक्त वह देश से बाहर थे। जब वह लौटे तो उनके बारे में एक ऐसी खबर छपी जिसमें सलमान खान को हीरो बनाया गया था। लिखा गया था कि परेश अपनी मां के अंतिम संस्कार में नहीं आना चाहते थे। अब एक इंटरव्यू के दौरान परेश ने बताया कि उस वक्त आखिर क्या हुआ था।लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थीं मां लल्लन टॉप से बातचीत में परेश रावल ने बताया कि जब उनकी मां का निधन हुआ तो वह श्रीलंका में फिल्म रेडी की शूटिंग कर रहे थे। परेश डॉक्टर्स से बात करके आए थे कि उन्हें 3 दिन के लिए बाहर शूट पर जाना है। इस पर डॉक्टर्स ने बताया था कि उनकी मां लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं तो फिलहाल कोई खतरा नहीं है। परेश बोले, 'मैं ला गया पर लंका में मुझे पता चला... मेरी बहन ने मुझे फोन किया कि हमारी मा...