नई दिल्ली, मई 8 -- भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली उस वक्त से चर्चा में हैं जब उनके इंस्टा अकाउंट से एक्ट्रेस अवनीत कौर की तस्वीरें लाइक की गई थीं। विराट कोहली ने इस पर साफई देते हुआ कहा था कि इंस्टा के एल्गोरिदम की वजह से वो तस्वीर लाइक हुई थी। विराट कोहली की इस सफाई के बाद बिग बॉस कंटेस्टेंट और सिंगर राहुल वैद्य ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए विराट कोहली पर तंज कसा था। राहुल ने बताया था कि विराट ने उन्हें इंस्टा पर ब्लॉक कर किया था। इतना ही नहीं उन्होंने विराट पर चुटकी लेते हुए कहा था- "मैं कहना चाहता हूं कि आज के बाद ऐसा हो सकता है कि एल्गोरिदम बहुत सारे फोटो लाइक कर दे जो मैंने नहीं किए हैं। तो, जो भी लड़की हो, प्लीज इसे लेकर पीआर न करें क्योंकि यह मेरी गलती नहीं है, यह इंस्टाग्राम की गलती है। इंस्टाग्राम ने ही यह सब किया है, मैंने नहीं।"विर...