देहरादून, सितम्बर 16 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उत्तराखंड भाजपा 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी। इससे पूर्व, पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपने अनुभव सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपना अनुभव 'माय मोदी स्टोरी' नाम से सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे रात के उस सन्नाटे में जब सब सो रहे थे, सड़क पर पीएम मोदी घूमते रहे।सीएम ने सुनाई माय मोदी स्टोरी अपनी पोस्ट में सीएम धामी ने लिखा कि कुछ समय पहले भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वाराणसी में बैठक हुई थी। बैठक उस रात एक बजे समाप्त हुई। सभी थके हुए थे। तभी प्रधानमंत्री मुस्कुराते हुए बोले, अभी एक जरूरी काम बाकी है। सभी एक-दूसरे को देखने लगे, इतनी रात को, अब और क्या? यह भी ...