नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- बॉलीवुड सुपरस्टार्स अपनी इमेज को लेकर बहुत ज्यादा सतर्क रहते हैं। इंटरव्यू हो या फिर पब्लिक अपीयरेंस स्टार्स अपना हर शब्द बहुत नापतौल कर बोलते हैं और इस बात का खास ख्याल रखा जाता है कि वो किस इवेंट में किस तरह का आउटफिट कैरी कर रहे हैं। लेकिन इससे पुराने सुपरस्टार्स इस मामले में और भी ज्यादा कॉन्शियस रहा करते थे। इसका एक उदाहरण हमें शबाना आजमी के एक किस्से में मिलता है। शबाना ने इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के बारे में यह घटना खुद एक इंटरव्यू में बताई थी।जर्नलिस्ट के सामने बोला था झूठ शबाना आजमी ने बताया, "द राजेश खन्ना और मैं किसी फिल्म में एक साथ काम कर रहे थे। अगले दिन जब वो आए तो उनके मोच आई हुई थी। एक जर्नलिस्ट आई हुई थी तो उसने पूछा कि यह आपको क्या हो गया? तो उन्होंने (राजेश खन्ना) ने जवाब दिया- क...