नई दिल्ली, मई 15 -- बॉलीवुड के सेट पर कभी-कभी ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जो फिल्म के रिलीज होने के बाद भी चर्चा का विषय बनी रहती हैं। ऐसी ही एक यादगार घटना साल 2013 में हुई थी। ये घटना रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा के बीच हुई। इस घटना की वजह से रणवीर और सोनाक्षी के बीच तनाव इतना बढ़ गया था कि सोनाक्षी सेट छोड़कर चली गई थीं। रणवीर ने खुद 'लूटेरा' के प्रमोशन के दौरान पूरा किस्सा बताया था। रणवीर ने कहा था, "एक इमोशनल सीन के दौरान मुझे सोनाक्षी को जोर से पकड़ना था और चिल्लाना था, 'तुमने बुलाया पुलिस को!' डायलॉग बोलते वक्त मेरे मुंह से थूक निकल गई। शुरुआत में सोनाक्षी ने इसे नजरअंदाज किया, लेकिन जब मुझसे ये गलती बार-बार हुई तब वह भड़क गईं।" रणवीर ने कहा था, "मैं किरदार में इतना लीन हो गया था कि मुझे इस बात का एहसास ही नहीं हो रहा था कि मेरे मुंह से...