नई दिल्ली, अगस्त 11 -- यूपी के फतेहपुर में मकबरा और मंदिर विवाद को लेकर हुए बवाल पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि जब भाजपा वाले भ्रष्टाचार, आय दोगुनी, कानून व्यवस्था पर फंस जाते हैं तो नफरत फैलाने लगते हैं। भाजपा के लोग इस मामले में बहुत ट्रेंड हैं। समाज बंटे, नफरत बढ़े, दूरियां फैलें तभी यह लोग कामयाब होंगे। तभी यह लोग अपनी राजनीति में कामयाब होंगे। यह लोग अंग्रेजों वाली विचारधारा पर चल रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि अंग्रेजों ने जो बांटों और राज करो की पॉलिसी बनाई थी, जो दल अंग्रेजों के बनाए हुए हैं। जो विचार धारा अंग्रेजों की बनाई हुई है, उसी विचारधारा पर यह लोग चल रहे हैं। यह लोग समाज के बीच दूरियां लाना चाहते हैं। अखिलेश ने कहा कि फतेहपुर में पहली बार यह सब नहीं हो रहा है...