कोलकाता, अगस्त 22 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे। इस दौरान पीएम कोलकाता मेट्रो की तीन नई परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम से कुछ घंटे पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया है। इसमें ममता बनर्जी ने अपना दर्द बयां किया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने अपनी पोस्ट का शीर्षक दिया है, 'आज मुझे थोड़ी यादों में खो जाने दीजिए।' इस पोस्ट में उन्होंने रेल मंत्री रहने के दौरान कोलकाता के लिए किए गए कामों का जिक्र किया है। मेट्रो के लिए काम करने का सौभाग्य मिलाममता बनर्जी ने लिखा है कि भारत का रेल मंत्री होने के नाते, मुझे कोलकाता में कई मेट्रो रेल कॉरिडोर की योजना बनाने और उन्हें मंजूरी देने का सौभाग्य मिला। मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं है कि इस शहर के विभिन्न हिस्सों (ज...