बहराइच, जुलाई 6 -- लक्ष्मीबाई केलकर के जन्मदिवस को संकल्प दिवस उत्सव के रूप में मनाया व्यक्तित्व व कृतित्व पर डाला गया प्रकाश बहराइच, संवाददाता। शहर के माधवपुरी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रविवार को राष्ट्र सेविका समिति की बहनों ने समिति की संस्थापिका लक्ष्मीबाई केलकर मौसीजी का जन्मदिवस संकल्प दिवस के रूप में मनाया। अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी ईशा केडिया ने किया। जिला एवं खण्ड की सभी दायित्ववान बहनें एवं प्रशिक्षण प्राप्त सभी बहनों ने पूर्ण गणवेश में आदि संचालिका प्रणाम किया और प्रार्थना की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक राजकिशोर ने बहनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मौसीजी केवल संगठन की संस्थापक नहीं थीं, भारत की नारी शक्ति को जाग्रत करने वाली लौ थीं। संकल्प दिवस नारी के आत्मबल, संयम और राष्ट्रनिष्ठ जीवन का पुनः सं...