नई दिल्ली, मई 14 -- बॉलीवुड एक्टर मनोज कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। पिछले दिनों उम्र से जुड़ी बीमारी के चलते उनका निधन हो गया। लेकिन एक्टर अपनी फिल्मों में जबरदस्त एक्शन और डायरेक्शन के साथ बेबाकी के लिए भी मशहूर थे। दिलीप कुमार से लेकर दोस्त रहे धर्मेंद्र को लेकर एक्टर ने इंटरव्यू में खुलकर अपनी बात रखी थी। अपने एक इंटरव्यू में मनोज कुमार ने धर्मेंद्र और शशि कपूर को फिल्मों का लालची कह दिया था। हालांकि, इस बात को विवादित तौर पर नहीं लिया गया था। मनोज कुमार ने धर्मेंद्र को कहा था फिल्मों का लालची मनोज कुमार ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं कभी फिल्मों के मामले में लालची नहीं रहा। और बतौर एक्टर भी नहीं। मेरे साथ के एक्टर धर्मेंद्र और शशि कपूर ने अपने करियर में करीब 300 फिल्में की हैं। लेकिन मैंने अपने करियर में लगभग 45 फिल्में ...