नई दिल्ली, जून 30 -- Bollywood Kissa: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर इरफान खान अपने दोस्ताना और मस्तीखोर स्वभाव के लिए जाने जाते थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब इरफान को गुस्सा आता था तो वह अच्छे-अच्छों को सबक सिखा दिया करते थे। कुछ ऐसा ही हुआ फिल्म 'साहब बीवी और गैंग्सटर-2' की शूटिंग के दौरान। फिल्म का निर्देशन एक्टर-डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया कर रहे थे। कुछ ऐसे सीक्वेंस थे, जो उसी जगह पर शूट किए जा रहे थे जहां पर पिछला पार्ट फिल्माया गया था। इस दौरान तिग्मांशु ने टीम को कुछ ऐसा निर्देश दे दिया जो आफत की वजह बन गया।'साहब बीवी और गैंग्सटर-2' के दौरान हुई घटना हुआ यूं कि जब 'साहब बीवी और गैंग्सटर' की शूटिंग चल रही थी तो वहीं पास में एक मधुमक्खी का छत्ता था। इस छत्ते की वजह से वहां मधुमक्खियां उड़ती रहती थीं और इसी वजह से कई बार कास्ट या क्रू के...