जयपुर, सितम्बर 26 -- राजस्थान की सियासत में वसुंधरा राजे का कद फिर से साफ तौर पर दिखाई दिया। गुरुवार को बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने राजनीतिक गलियारों में चर्चा की नई लहर पैदा कर दी। परमाणु विद्युत परियोजना के शिलान्यास समारोह में मंच पर पीएम मोदी का अभिवादन कर रहे कई बीजेपी नेता मौजूद थे। तभी वसुंधरा राजे की मौजूदगी ने सबका ध्यान खींचा। वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि डिप्टी सीएम दीया कुमारी, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी सहित कई बड़े नेता हाथ जोड़कर पीएम मोदी का अभिवादन कर रहे थे। इसी बीच पीएम मोदी की नजर वसुंधरा राजे पर पड़ी। उन्होंने बाकी नेताओं को छोड़कर सीधे वसुंधरा राजे के पास जाकर उनका अभिवादन किया और लगभग एक मिनट तक उनसे चर्चा की। यह छोटा सा पल मंच पर मौजूद सभी नेताओं...