इस्लामाबाद, जून 4 -- भारत-पाकिस्तान के बीच दशकों के सबसे बड़े सैन्य संघर्ष के बाद तनाव बरकरार है। ऑपरेशन सिंदूर के जख्मों से अभी भी पाकिस्तान उबर रहा है। सिंधु जल संधि निलंबन को लेकर वो छटपटा रहा है। इसकी बानगी बुधवार को तब सामने आई जब पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत से बातचीत की पेशकश की। उसके डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि उनका देश भारत के साथ संवाद को तैयार है, जब भी भारत कहे, हम हाजिर होंगे, लेकिन हम "बेचैन" नहीं हैं। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। भारत ने इस हमले के पीछे पाकिस्तान समर्थित आतंकियों को जिम्मेदार ठहराया था और ऑपरेशन सिंदूर में आतंकियों के खिलाफ ऐतिहासिक स्ट्राइक की थी। पाकिस्तान अभी भी भारत के आरोपों को लगातार नकार रहा है। हमले के...