हमीरपुर, अक्टूबर 18 -- दिवाली पर जहां सारा देश रोशनी में डूबा रहता है वहीं हिमाचल प्रदेश के एक गांव में अंधेरा पसरा रहता है। जब भी इस गांव के लोग दिवाली मनाने की कोशिश करते हैं तो कुछ अनहोनी हो जाती है। ऐसा एक सती द्वारा दिए गए श्राप के कारण होता है। इस गांव में दिवाली नहीं मनाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले का सम्मू गांव एक सती के श्राप के कारण इस साल भी दिवाली नहीं मना पाएगा। यह परंपरा सदियों से चली आ रही है। गांव की उपप्रधान वीना देवी ने शनिवार को बताया कि स्थानीय लोग दिवाली के दिन जानबूझकर अंधेरा करने की परंपरा चला रहे हैं। दरअसल, दिवाली के ही दिन एक महिला ने अपने पति की चिता पर खुद को जलाकर उस दिन श्राप दिया था। जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर सम्मू गांव के लोगों का कहना है कि दिवाली मनाने की ...