नई दिल्ली, मई 22 -- बच्चों की छुट्टियां स्टार्ट हो गई हैं। इसके साथ ही बच्चों के खाने-पीने का नखरा भी शुरू हो चुका है। रोजाना उन्हें कुछ ना कुछ नया और चटपटा खाने को चाहिए होता है। ऐसे में मार्केट का जंकफूड देने के बजाय घर के खाने को ट्विस्ट के साथ खिलाएं। बच्चे अगर आलू का परांठा खाकर बोर हो गए हैं तो उन्हें आसान तरीके से मसाला बाटी बनाकर खिलाएं। जिसका स्वाद उन्हें जरूर पसंद आएगा। तो चलिए जान लें कैसे बनाएं मसाला बाटी की रेसिपी।मसाला बाटी की सामग्री एक कप गेंहू का आटा आधा कप सूजी नमक स्वादानुसार आधा चम्मच अजवायन आधा चम्मच सफेद तिल देसी घी मोयन के लिए हरी मिर्च 8-10 दो टुकड़ा अदरक धनिया के बीज दो चम्मच सौंफ एक चम्मच एक चम्मच जीरा नमक स्वादानुसार हल्दी पाउडर धनिया पाउडर दो उबले आलू एक कप हरी मटर उबली हुईमसाला बाटी बनाने की रेसिपी -सबसे पहले ...