अहमदाबाद, जून 19 -- अहमदाबाद विमान हादसे के एक हफ्ते बाद भी मेघानीनगर के लोग दहशत में जी रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब भी कोई जहाज उड़ती है तो डर और चिंता सताने लगती है। बता दें कि 12 जून को एयर इंडिया का बोइंग विमान उड़ान भरने के कुछ सेकेंड बाद ही मेघानीनगर में क्रैश हो गया था। आजकल जब भी अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास स्थित मेघानीनगर के ऊपर से कोई विमान उड़ता है तो स्थानीय लोगों को डर और चिंता सताने लगती है। एक हफ्ते पहले तक ऐसा नहीं था। 12 जून से एयरपोर्ट के पास के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए सब कुछ बदल गया। लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान तेजी से नीचे उतरा और मेघानीनगर में एक मेडिकल हॉस्टल परिसर से टकराकर आग का गोला बन गया। इस हादसे में 270 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे ने अपने पीछे खौफनाक मंजर छोड़ा है, जिन्हें लोगों की यादों से मिट...