नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- भारत की ऑटोमोबाइल क्रांति के पीछे जिस शख्स की सोच थी, उन्हें देश ने अपना दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण देकर श्रद्धांजलि दी। ये सम्मान सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (Suzuki Motor Corporation) के पूर्व चेयरमैन ओसामु सुजुकी को मरणोपरांत दिया गया। आइए इसे जरा विस्तार से समझते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की ये कार रही बेस्टसेलिंग प्रीमियम हैचबैक, कीमत मात्र Rs.6.70 लाखक्यों मिला ओसामु सुजुकी को यह सम्मान? ओसामु सुजुकी ने भारत के साथ 45 साल का एक अनोखा रिश्ता निभाया। उन्होंने न सिर्फ एक कार कंपनी शुरू की, बल्कि हर आम भारतीय के घर में पहली कार लाने का सपना भी पूरा किया। भारत में जब कारें लग्जरी मानी जाती थीं, तब मारुति 800 (Maruti 800) जैसे किफायती और भरोसेमंद मॉडल्स ने लोगों का सपना साकार किया।सम्मान समारोह की झलक दिल्ल...