अहमदाबाद, अगस्त 22 -- अहमदाबाद में एक ऐसा वाकया, जो 29 साल बाद भी चर्चा में रहा, आखिरकार अब इतिहास के पन्नों में दफन हो गया। साल 1996 में सरदार पटेल स्टेडियम में बीजेपी के एक समारोह में तत्कालीन गुजरात के मंत्री आत्माराम पटेल की धोती खींचने का मामला सुर्खियों में आया था। अब, अहमदाबाद की सिटी सेशंस कोर्ट ने इस मामले को खत्म कर दिया है, जिससे पूर्व केंद्रीय मंत्री एके पटेल को बड़ी राहत मिली है।धोती खींचने का वह हंगामेदार वाकया बात 1996 की है, जब बीजेपी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने सरदार पटेल स्टेडियम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था। जैसे ही उनका भाषण खत्म हुआ, माहौल गरमा गया। तत्कालीन मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के साथ मतभेद के चलते शंकरसिंह वाघेला के समर्थक एके पटेल और मंगलदास पटेल ने कथित तौर पर आत्माराम पटेल पर हमला किया ...