नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बीच आम आदमी पार्टी दिल्ली की बीजेपी सरकार पर क्लाउड सीडिंग ना कराने का आरोप लगा रही है। पार्टी का कहना है कि बीजेपी सरकार ने कहा था कि दिवाली के बाद कृत्रिम बारिश (आर्टिफिशियल रेन) कराकर प्रदूषण को ठीक कर देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी के इन आरोपों को जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि सीडिंग तब ही होगी जब क्लाउड होंगे। मनजिंदर सिंह सिरसा ने आप पर निशाना साधते हुए कहा, सवाल किया जा रहा है कि क्लाउड सीडिंग क्यों नहीं कराई। मैंन इन अनपढ़ों को बताना चाहता हूं कि जिसका नाम क्लाइड सीडिंग है, उसमें पहले क्लाउड आता है फिर सीडिंगआती है। इसलिए पहले क्लाउड आएंगे फिर सीडिंग होगी। इसलिए जब बादल होंगे, उस दिन सीडिंग भी होगी और बारि...