नई दिल्ली, मई 16 -- भूमि पेडनेकर हाल ही में शो द रॉयल्स में नजर आई हैं। इस सीरीज को देखने के बद भूमि के लिप्स को लेकर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि भूमि के लिप्स काफी बड़े लग रहे हैं और लोग कमेंट कर रहे हैं कि एक्ट्रेस ने लिप सर्जरी करवाई है। वैसे भूमि ने इस पर तो रिएक्ट नहीं किया, लेकिन उनका एक वीडियो रेड्डिट पर वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस ने करियर के शुरुआत में उनके लिप्स को लेकर कमेंट करने पर जवाब दिया था।लिप सर्जरी पर क्या बोली थीं भूमि ने बताया कि एक बार किसी ने कहा कि इसके लिप्स देखो कितने बड़े हैं। भूमि ने कहा था कि लोग पता नहीं इस पर अब क्यों कमेंट करते हैं जबकि लोग अब लाखों खर्च करते हैं फुलर लिप्स के लिए। भूमि ने कहा था कि जब आपको ऐसी चीजों का सामना करना पड़ता है तब सबसे जरूरी है कि आप इसे...