नई दिल्ली, जुलाई 28 -- भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान और स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत ने अपनी चोट पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इंजरी पर अपडेट देते हुए कहा कि वह फ्रैक्चर ठीक होने के बाद रिहैब शुरू करेंगे। पंत मैनचेस्टर में इंडिया वर्सेस इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे। उनके दाहिने पैर में गेंद लगी थी। पंत को मिनी एंबुलेंस से मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था। वह चोटिल होने के बाद अगले दिन फिर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे और मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक (54) जड़ा। यह मैच ड्रॉ रहा। पंत सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच से बाहर हो चुके हैं। पंत ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं। यह मेरे लिए वाकई ताकत का स्रोत रहा है। जब मेरा फ्रैक्चर ठीक हो जाएगा और मैं धीरे-धीरे इस प्रक्र...