नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- शबाना आजमी और रेखा के बीच अच्छी दोस्ती है। दोनों ही अपनी दमदार ऐक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान शबाना ने बताया कि रेखा में स्टार वाली बात है। उन्होंने एक पुरानी घटना याद की। जब प्लेन में रेखा का फैन के साथ बर्ताव देखकर शबाना आजमी को लगा था कि एक स्टार को ऐसे ही बिहेव करना चाहिए।पब्लिक के सामने बदल जाती हैं रेखा शबाना आजमी फिल्मफेयर से बातचीत में बोलीं, 'रेखा के साथ मेरे पास कई वाकये हैं। मुझे एक चीज बहुत अच्छी तरह याद है। तब मुझे लगा कि अच्छा, ये पब्लिक परसोना (दुनिया के सामने व्यक्तित्व) है। तो मैं और रेखा एक प्लेन में थे और खूब बातें (हंसी-मजाक)कर रहे थे। तभी कोई आकर बोला, 'मैम मैम क्या आप ऑटोग्राफ दे सकती हैं?'रेखा की तारीफ की आगे शबाना बोलती हैं, 'यहां से उनका (रेखा का) चेहरा किसी रिजर्व रहने ...