नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- फरहान अख्तर ना सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर हैं बल्कि वह राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। अब फरहान ने बताया कि जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी तब उनसे कुछ ऐसा हो गया था जिससे उनका करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो सकता था। यह हादसा श्रीदेवी से भी जुड़ा था।क्या हुआ था फरहान के साथ फरहान ने बताया कि यश चोपड़ा की फिल्म लम्हे के दौरान वह बतौर असिस्टेंट काम कर रहे थे सिनेमाटोग्राफर मनमोहन सिंह के साथ। उन्होंने आप की अदालत में कहा, 'मैं मान जी का 7वां या 8वां असिस्टेंट था। एक डांस सीक्वेंस था जिसे सरोज जी ने कोरियोग्राफ किया था और श्रीदेवी रिहर्स कर रही थीं। मनमोहन सिंह ने नोटिस किया कि जो वुडन फ्लोर है उसमें कुछ दाग लगा है तो साफ करने को कहा। अब क्योंकि मैं वहां पास था तो मैंने वो साफ कर दिया।'जब श्रीदेवी गिर गई...