नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने शादी के 45 साल साथ गुजारे। उनकी शादी साधारण नहीं थी। धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता था। हेमा ने अलग घर लेकर रहने का फैसला लिया था। उनके सास-ससुर धर्मेंद्र की पहली पत्नी के साथ रहते थे। धर्मेंद्र के पिता हेमा के घर आते-जाते थे। वहीं सास हेमा से पहली बार तब मिलने गईं, जब हेमा प्रेग्नेंट थीं, वो भी परिवार में बिना किसी को बताए।जब हेमा को मिला सास का आशीर्वाद धर्मेंद्र हमारे बीच नहीं हैं, अब बस उनकी यादें बाकी हैं। हेमा मालिनी भी उनकी यादों के सहारे जिदंगी बिताने की बात बोल चुकी हैं। हेमा की जिंदगी सामान्य नहीं थी। अपने जीवन की अहम घटनाओं को उन्होंने किताब का रूप दिया है। अपनी बायोग्राफी हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्री गर्ल में हेमा ने धर्मेंद्र की मां सतवंत कौर के साथ अपनी मुलाक...