नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- द ग्रेट इंडियन कपिल शो में इस बार संजय दत्त और सुनील शेट्टी के आने की खबर पहले ही लीक हो चुकी है। अब उनके एपिसोड का एक प्रोमो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों एक्टर मजेदार बातें करते दिख रहे हैं। प्रोमो में सुनील शेट्टी ने एक किस्सा बताया जिसमें संजय दत्त अपने पिता सुनील दत्त के खिलाफ ही कैंपेनिंग करने चले गए थे। जब सुनील शेट्टी ने ये किस्सा खोला तो संजय दत्त ने बताया कि उन्हें याद ही नहीं था कि उनके पिता के खिलाफ इलेक्शन लड़ रहा है।जब संजय दत्त ने तोड़ा ताज का दरवाजा प्रोमो की शुरुआत में कपिल शर्मा बोलते हैं, 'मुझे पता नहीं क्यों लगता है संजय सर कि ये जो गाना है, सिगरेट के धुएं का छल्ला बनाके, आपको देखकर लिखा गया है या लिखा ही आपने है।' सुनील शेट्टी ने बताया कि संजय दत्त के साथ शूटिंग करना मतलब आठ, साढ़े आठ बजे मैं भा...