नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- एशिया कप में पाकिस्तान के साथ खेलने को लेकर भारत में जबरदस्त आक्रोश दिख रहा है। सोशल मीडिया पर लोग मैच के साथ-साथ एशिया कप के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं। मैच को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों का अपमान बता रहे हैं। कुछ इसके लिए पाकिस्तान का उदाहरण दे रहे हैं जब पड़ोसी देश ने एक बार टूर्नामेंट का बहिष्कार कर दिया था। भारत-पाकिस्तान तनाव की वजह से एशिया कप को एक बार रद्द तक करना पड़ा था।जब एशिया कप में नहीं खेला था भारत भारत भी एक बार एशिया कप में नहीं खेला था लेकिन उसकी वजह बहिष्कार नहीं थी। 1986 में टूर्नामेंट की मेजबानी श्रीलंका कर रहा था। ये एशिया कप का दूसरा एडिशन था। तब श्रीलंका में हालात बहुत खराब थे। गृह युद्ध जैसी नौबत थी। एलटीटीई की सक्रियता तेजी से बढ़ रही थी। तत्कालीन भारतीय सरकार ने सुरक्षा कारणों से बीस...