नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- दुनियाभर में सरकारें ठगी या स्कैम को लेकर लोगों को सतर्क करती हैं। सावधानी हटी, दुर्घटना घटी को लेकर आगाह करती हैं। लेकिन अगर सरकार ही स्कैम कर दे तो? वही ठग दे तो? ये तो वही वाली बात हो गई- 'मझधार में डूबे नैया तो मांझी पार लगाए, मांझी जो नाव डुबोए उसे कौन बचाए?' एशिया कप में भारत की जीत के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटरों को वहां की सरकार द्वारा ही चूना लगाने का एक पुराना किस्सा फिर चर्चा में आ गया है। एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को धूल चटाने वाली भारतीय टीम के लिए बीसीसीआई ने तत्काल 21 करोड़ रुपये के कैश प्राइज का ऐलान किया। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सईद अजमल के 2023 के एक पॉडकास्ट का वीडियो क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो गया जिसमें वह खुद के साथ पाकिस्तानी सरकार की तरफ से किए गए भद्दे मजाक का रोना रोते दिख रहे ह...