नई दिल्ली, जून 12 -- जावेद अख्तर अक्सर पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते रहते हैं। वह कई बार बोल चुके हैं कि भारत पाकिस्तान के कलाकारों का सम्मान करता रहा है। उन्हें बुलाता है लेकिन पाकिस्तान में लता मंगेशकर के इतने फैन रहे पर उन्हें कभी वहां नहीं बुलाया गया। एक रीसेंट बातचीत के दौरान जावेद अख्तर ने बताया कि वह नुसरत फतेह अली खान का बहुत सम्मान करते हैं। उनके अंदर बहुत हिम्मत थी। उन्होंने पाकिस्तान के आला अधिकारियों के सामने भारत की तारीफ की और कुछ ऐसा कहा कि वे शर्मिंदा होने पर मजबूर हो जाएं।जब नुसरत फतेह अली ने दिखाई हिम्मत जावेद अख्तर ने पुराना किस्सा बताया जब एक इवेंट में उनकी मुलाकात नुसरत फतेह अली खान से हुई थी। आजतक रेडियो से बातचीत में जावेद बताते हैं, 'मैं कव्वाली का बड़ा फैन नहीं हूं लेकिन मैं नुसरत साहब का बड़ा प्रशंसक रहा हूं। वह ब...