नई दिल्ली, अगस्त 13 -- कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 17 के साथ अमिताभ बच्चन के पुराने किस्सों का दौर भी शुरू हो चुका है। बिग बी की कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत दर्शकों को काफी पसंद आती है। इसके जरिये लोगों को उनके बीते जीवन के बारे में पता चलता है। रीसेंट एपिसोड में एक कंटेस्टेंट ने बताया कि वह अपने माता-पिता को रेस्ट्रॉन्ट ले गया तो कैसा लगा था। इस पर अमिताभ बच्चन को भी पुराने दिन याद आ गए। उन्होंने बताया कि वह एक बड़े रेस्ट्रॉन्ट मोती-महल में गए तो काफी झिझक थी।दिहाड़ी की वजह से नहीं आए पिता केबीसी के एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर राउंड में हर्षिता और विजय आनंद के बीच 'जल्दी 5' की लड़ाई थी। इसमें विजय ने फटाफट 5 सवालों के जवाब दिए और वह हॉट सीट पर आ गए। विजय दिल्ली से आए थे। साथ में उनकी मां थीं। उन्होंने बताया कि पिता नहीं आए क्योंकि वह दिहाड़...