नई दिल्ली, जून 4 -- राजस्थान के अलवर जिले से एक बेहद झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने कर्ज में डूबे आम आदमी की असहायता और बैंकिंग तंत्र की संवेदनहीनता पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। वैशाली नगर थाना क्षेत्र स्थित सूर्य नगर की शिक्षक कॉलोनी में रहने वाले 40 वर्षीय हंसराज जाटव ने मंगलवार शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के पीछे की कहानी दर्द, बेबसी और तंत्र की बेरुखी का कड़वा मेल है। हंसराज मूल रूप से भरतपुर जिले का रहने वाला था और पिछले कई वर्षों से अलवर में किराए के मकान में अपनी पत्नी और बेटे के साथ रह रहा था। मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पेट पालने वाला यह व्यक्ति कुछ साल पहले तक सामान्य जीवन जी रहा था, लेकिन करीब दो वर्ष पूर्व नौकरी छूटने के बाद उसकी आर्थिक स्थिति डगमगाने लगी। घर चलाना मुश्किल होने लगा, तो उसने एक नि...