नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- बॉलीवुड की दिग्गज डायरेक्टर और कोरोयोग्राफर फराह खान ने हाल ही में सेल्फ केयर को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे 50 साल की उम्र तक उन्होंने कभी सेल्फ केयर पर ध्यान नहीं दिया। इस दौरान फराह खान ने बताया कि कैसे एक बार उनके पति शिरीष कुंदरा को लोगों ने उनका बेटा समझ लिया था। फराह खान ने बताया कि वो बात सुनकर शिरीष बहुत ज्यादा हंसे थे और उन्होंने बच्चों को इस बारे में बताया था।सेल्फ केयर के बारे में क्या बोलीं फराह खान सोहा अली खान से खास बातचीत में फरहा खान ने बताया कि वो दिन-रात इतना काम करती थीं कि उनके पास खुद का ध्यान रखने का टाइम नहीं होता था। फराह ने कहा, "मैं ब्लोड्राई के लिए भी नहीं जाती थी क्योंकि मैं नॉन स्टॉप काम करती थी, कभी-कभी डे और नाइट शिफ्ट में एक साथ। लेकिन जब मैं 50 साल की हुई, मुझे एहसास हुआ क...