नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- दिग्गज ऑफ स्पिनर रहे रविचंद्रन अश्विन ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं पर सवाल उठाया है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खत्म हुई टेस्ट सीरीज में नीतीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में खिलाए जाने के औचित्य पर सवाल उठाया है। दिल्ली में हुए दूसरे और आखिरी टेस्ट में जीत के बाद कप्तान शुभमन गिल ने कहा भी था कि रेड्डी को इस नजरिए से टीम में रखा गया कि विदेशी पिचों पर भारत को तेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर की जरूरत होती है। गंभीर ने भी कहा कि युवा खिलाड़ी को अनुभव तो हो रहा है। लेकिन अश्विन ने सवाल उठाया है कि रेड्डी से जब गेंदबाजी ही नहीं कराई तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में रखा ही क्यों। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दोनों टेस्ट को जीतकर क्लीन स्वीप किया। नीतीश कुमार रेड्डी बतौर ऑलराउंडर दोनों ही टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में र...