हाथरस, नवम्बर 5 -- हाथरस। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिलेभर में एन्टीरोमियो टीम व महिला बीट आरक्षी द्वारा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत महिलाओं व बालिकाओं को जागरुक किया गया। बुधवार को पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार की देखरेख में "मिशन शक्ति" अभियान के पंचम चरण के तहत महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के लिए चलाए जा रहे "मिशन शक्ति" अभियान चलाया जा रहा है। महिला बीट आरक्षी व एंटी रोमियों पुलिस टीम सहित पुलिस अधिकारी के माध्यम से क्षेत्र में भ्रमण कर प्रमुख चौराहों, कस्बों, बाजारों, मन्दिर, शापिंग मॉल, भीड़भाड़ वाले इलाकों, स्कूलों-कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों, रेलवे स्टेशन, रोडवेज सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों व गांवों में जाकर बालिकाओं, छात्राओं एवं मह...