नई दिल्ली, फरवरी 20 -- AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम लेकर भारतीय जनता पार्टी पर हमला किया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा शिवाजी के नाम पर गलत प्रोपेगैंडा फैला रही है। साथ ही कहा है कि शिवाजी कभी भी मुसलमानों से नफरत नहीं करते थे। पार्टी के आधिकारिक हैंडल से उनका वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें वह शिवाजी की तारीफ कर रहे हैं।क्या बोले ओवैसी ओवैसी का कहना है कि वह शिवाजी महाराज की बहुत इज्जत करते हैं। उन्होंने कहा, 'हमारे मराठा भाइयों से मैं कहना चाहूंगा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की असदुद्दीन ओवैसी बहुत इज्जत करता है और करता रहेगा इंशाअल्लाह। क्यों करता था, क्योंकि छत्रपति शिवाजी महाराज मुसलमानों के खिलाफ नहीं थे। ये बीजेपी का झूठा प्रोपेगैंडा है।' उन्होंने कहा, 'छत्रपति शिवाजी महाराज जब कल्याण को फतह किए, तो क...