भागलपुर, नवम्बर 25 -- गौतम वेदपाणि भागलपुर। बॉलीवुड के सुपर स्टार और हीमैन कहे जाने वाले धर्मेन्द्र अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। लेकिन उनकी यादें भागलपुर की सड़कों, गंगाघाटों व देश की बड़े जेलों में से एक भागलपुर केन्द्रीय कारा से सदियों तक जुड़ी रहेंगी। दरअसल, सुपर स्टार धर्मेन्द्र 1961 में बंदिनी फिल्म की शूटिंग के लिए भागलपुर आए थे। लगभग एक महीने तक भागलपुर में रहे थे और सेंट्रल जेल में एक डॉक्टर के किरदार में उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग पूरी की थी। इस फिल्म के मुख्य कलाकार अशोक कुमार और अभिनेत्री नूतन थीं। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता धर्मेंद्र के निधन से पूरा देश ही नहीं, बल्कि भागलपुर के सिने प्रेमी भी काफी दु:खी हैं। पुराने दिनों को याद करते हुए जिले के रंगकर्मी व कलाकार बताते हैं कि 1963 में रिलीज हुई बंदिनी फिल्म की शूटिंग...