सुपौल, फरवरी 25 -- सुपौल, एक संवाददाता। सदर प्रखंड के हरदी पश्चिम पंचायत के वार्ड 6 विशनपुरनाथ महादेव मंदिर परिसर में चल रहे श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के चौथे दिन प्रवचन सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। अयोध्या से आए कथा व्यास श्रीवत्सजी महाराज ने कहा कि जब धरती पर पाप अत्याचार बढ़ जाता है तब भगवान मनुष्य के शरीर धारण कर इस धरा धाम में आते हैं और अत्याचारियों का संहार कर धर्म की रक्षा करते हैं। कहा कि इस देश का नाम भारत श्री भरत जी महाराज के नाम और प्रभाव के कारण पड़ा जहां भारत भूमि में तीन महा प्रतापी भरत हुए हैं। एक ऋषभदेव नंदन भरत, दूसरे दुष्यंत शकुंतला नंदन भरत और तीसरा कैकेई नंदन भरत इन्हीं तीनों के प्रताप से ही देश का नाम भारत नाम पड़ा, जबकि पहले इस देश का नाम अजनाभखंड था। उन्होंने कहा कि भगवत नाम में वह शक्ति है कि अजामिल जैस...