नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- Delhi Blast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास धमाके में आठ लोगों की जान चली गई है। यह धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। वहां पर मौजूद चश्मीदीदों के अनुसार धमाका इतना जोरदार था कि दूर तक उसकी आवाज सुनी गई। आस पास पूरे इलाके में आग फैल गई। फिलहाल दिल्ली पुलिस या एजेंसियों की तरफ से कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन फरीदाबाद के समीप विस्फोटक मिलने के बाद यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा माना जा सकता है। लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए इस धमाके ने दिल्ली के उन धमाकों की याद दिला दी है, जिन्होंने दिल्ली को हिला दिया था।आइए जानते हैं उन बड़े धमाकों के बारे में जिन्होंने दिल्ली को हिला दिया था। 7 सितंबर 2011- 7 सिंतबर 2011 के दिन दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर एक बेहद शक्तिशाली विस्...