नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारत की विदेश नीति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि भारत की विदेश नीति को रीढ़ की हड्डी देने का काम पीएम मोदी ने किया है। हाल ही में दिए एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की तैयारियों पर पर भी खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि आतंकवादी हमले के तुरंत बाद ही जवाबी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाह ने कहा, 'जब इतिहासकार अलग-अलग प्रधानमंत्रियों की तुलना करेंगे, तो मुझे भरोसा है कि उन्हें पता लगेगा कि सबसे ज्यादा उपलब्धियां पीएम मोदी के कार्यकाल में मिली हैं। भारत की विदेश नीति इससे पहले बगैर रीढ़ की हड्डी के थी। मोदी ने उसे रीढ़ की हड्डी दी है।' एनडीटीवी से बातचीत में शाह ने कहा, 'जब पाकिस्तान ने आतंकवादी ह...