नई दिल्ली, अगस्त 14 -- सलमान खान को उनके चाहने वाले दिलदार खान भी बोलते हैं। वह चैरिटी करते रहते हैं। लोगों की मदद करने के कई किस्से पहले खबरों में आ चुके हैं। सलमान के साथ काम करने वाले भी उनकी तारीफ करते रहते हैं। आयशा जुल्का ने सलमान के साथ 1991 में कुर्बान फिल्म में काम किया था। उस वक्त आयशा जुल्का ने कुछ ऐसा नोटिस किया जो वाकई काबिलेतारीफ था। शूट का खाना इकट्ठा करते थे सलमान सलमान खान ने बीइंग ह्यूमन ट्रस्ट 2007 में बताया लेकिन वह इससे पहले भी चैरिटी करते रहते थे। यह बात आयशा जुल्का ने मिड-डे के साथ बातचीत में बताई थी। आयशा ने बताया था, 'मुझे सलमान बहुत पसंद हैं। वह बहुत अच्छे इंसान हैं। जब भी हमारा शूट खत्म होता था और हम घर जा रहे होते थे तो सलमान वहां बचा खाना बटोरने लगते थे।'खाना बांटते थे सलमान आयशा ने आगे बताया, 'भले ही कितनी रा...