नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- असरानी अब हमारे बीच नहीं लेकिन उनसे जुड़े कई किस्से अब इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। 20 अक्तूबर को 84 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। उन्होंने अपने 50 साल के करियर में कई यादगार किरदार निभाए। हालांकि फिल्मों में उनको अच्छे रोल मिलने के लिए धक्के भी खाने पड़े। एक इंटरव्यू में असरानी ने बताया था कि FTII से एक्टिंग कोर्स के बाद भी काम नहीं मिल रहा ता। इसके बाद इंदिरा गांधी से सिफारिश लगवानी पड़ी थी।एक्टिंग का किया था कोर्स असरानी का असली नाम गोवर्धन असरानी था। वह लोगों के बीच असरानी नाम से ही फेमस थे। साल 1964 में असरानी ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (पुणे) में एक्टिंग कोर्स किया। यह कोर्स 1966 में खत्म हुआ। उन्हें पहला ब्रेक हरे कांच की चूड़ियां फिल्म में मिला था। इसमें वह लीड एक्टर विश्वजीत के दोस्त ...