नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व शुरू होने ही वाला है। इन नौ दिनों आपको हर जगह माता रानी के जयकारे सुनाई देंगे, मंदिर के आगे लगी भक्तों की भारी भीड़ भी दिखेगी। हमारे देश में माता रानी के कई मंदिर हैं, इनमें हर मंदिर की अपनी खास कहानी है। कुछ की कहानी तो बड़ी दिलचस्प और चौंका देने वाली है। आज हम आपको माता रानी के ऐसे ही एक मंदिर की कहानी सुनाने वाले हैं। इसका नाम जितना दिलचस्प है, इससे जुड़ी कहानी और मान्यताएं भी उतनी ही दिलचस्प है। हम बात कर रहे हैं राजगढ़ जिले में बसे चामुंडा माता मंदिर की, जिसे 'पुलिस वाली माता मंदिर' भी कहा जाता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।जब थाने की दीवार से प्रकट हुई थीं माता मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में स्थित है, पुलिस वाली माता का मंदिर। कहते हैं कि इस मंदिर के स्थान पर पहले एक सैनिक छावन...