नई दिल्ली, जून 2 -- श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 2 में ऐसा दिमाग लगाया, जो मुंबई इंडियंस के पूरे खेमे पर भारी पड़ गया। जब तक मुंबई इंडियंस इस नॉकआउट मैच को जीतने का फाइनल प्लान बनाती, तब तक श्रेयस अय्यर ने मैच को खत्म कर दिया था। इसी के साथ पंजाब किंग्स आईपीएल के 18वें सीजन के फाइनल में पहुंच गई। वहीं, मुंबई इंडियंस पहली बार एलिमिनेटर के बाद क्वालीफायर 2 जीतकर फाइनल में पहुंचने से दूर रह गई। दरअसल, मुंबई इंडियंस की एक चाल पर ऐसा पलटवार श्रेयस अय्यर ने किया, जिससे सामने वाली टीम स्तब्ध रह गई। पंजाब किंग्स को जीत के लिए 12 गेंदों में 23 रनों की दरकार थी। वैसे तो ये लक्ष्य ज्यादा मुश्किल नहीं था, लेकिन मुंबई के पास मौका था, क्योंकि श्रेयस अय्यर और मार्कस स्टोइनिस के बाद कोई प्रोपर बैटर नहीं था। अजमतुल्लाह उमरजई थे, लेकिन वह उतने...