जमुई, अप्रैल 4 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जब तक हम लोग हैं, हिन्दू-मुसलमान का झगड़ा नहीं होगा लेकिन गलती से फिर उसी को वोट दीजिएगा तो फिर झगड़ा शुरू करा देगा। जमुई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली में जेडीयू अध्यक्ष नीतीश ने राजद की सरकार में लालू यादव और राबड़ी देवी के 15 साल के कार्यकाल की याद दिलाते हुए कहा कि पहले हिन्दू-मुस्लिम का झगड़ा होता था। हम लोग आ गए तो हिन्दू-मुस्लिम का झगड़ा भी खत्म हो गया। उन्होंने आरजेडी के 15 साल के शासन की याद दिलाते हुए कहा कि उस समय शाम में कोई घर से बाहर निकल पाता था क्या लेकिन ये लोग आज भारी-भारी बात करेगा। 15 साल मौका मिला लेकिन कुछ नहीं हुआ। हम लोगों को मौका तो हम लोगों ने सब काम कर दिया। नीतीश कुमार ने अपने संबोधन की शुरुआत पीएम की तारीफ और लालू-कांग्रेस की आलोचना...