नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- जब तक फांसी नहीं होगी, तब तक लड़ूंगी। यह कहना है भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ ल़ड़ाई लड़ रही उन्नाव के चर्चित रेप कांड की पीड़िता का। सेंगर की उम्रकैद की सजा पर रोक के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने रेप पीड़िता का हौसला बढ़ा दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पीड़िता ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में इसे देश की बेटियों की जीत बताया। 'द इंडियन एक्सप्रेस' से खास बातचीत में पीड़िता ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट के सजा निलंबित करने के फैसले ने उसे डरा दिया था, लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने उसकी उम्मीदें फिर से जिंदा कर दी हैं। उसने कहा कि मैं इस फैसले से बेहद खुश हूं। मुझे सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिला है। मैं शुरुआत से ही न्याय के लिए लड़ रही थी। मेरा इरादा किसी अदालत पर आरोप लगाना नहीं है, म...