बोकारो, अगस्त 31 -- जब तक सूरज चांद रहेगा,मिलन तेरा नाम रहेगा,मिलन बाबू अमर रहे जैसे गगनभेदी नारों ,मातमी धुन की सलामी के बीच हजारों लोगों की उपस्थिति में नम आंखों से पिता नंद लाल सिंह ने अपने पुत्र सीआरपीएफ जवान मिलन सिंह राजपुत को मुखाग्नि दी। दामोदर नदी घाट पर अंतिम संस्कार में भारी संख्या में लोगों को भीड़ उमड़ पड़ी थी। दुर्घटना में घायल होने के बाद ईलाज के क्रम में मृत पुत्र मिलन सिंह राजपूत की मृत्यू हो गई थी। विगत शुक्रवार को जैसे ही उनकी मौत की सूचना दामोदरपुर पहुंचा भोजूडीह समेत पूरा चंदनकियारी शोक में डूब गया। सभी की नजरें मृतक के शव के भोजूडीह दामोदरपुर पहुंचने के समय पर टीकी हुई थी। शनिवार को दिन के 12 बजे से ही चंदनकियारी प्रखंड के राजनीतिक दल के नेता,समाजिक कार्यकर्ता समेत अगल बगल के ग्रामीण मिलन के शव के पहुंचने का इंतजार क...