जौनपुर, जून 28 -- जौनपुर, संवाददाता। लोक निर्माण विभाग की सड़कों और सेतुओं के निर्माण की कार्ययोजना तैयार करने के लिए जिला प्रशासन ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक कराया। जिले के जनप्रतिनिधियों ने बैठक में गड्ढायुक्त सड़कों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। इसपर राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चंद्र यादव ने बारिश के से पहले गड्ढामुक्त करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। कहा कि जिले की सबसे खराब सड़कों का हाल डीएम और सीडीओ खुद देखेंगे। इसके साथ ही जब तक सड़कें गड्ढामुक्त नहीं हो जाएंगी तब तक एक्सईएन, एई, जेई का वेतन नहीं निकलेगा। बैठक में एक-एक कर विधायकों ने अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं को गिनाया। जनप्रतिनिधियों से सुझाव और प्रस्ताव लिए गए। इस दौरान मार्गों के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण योजना, मुख्यमंत्री ग्राम योजना, कृषि विपणन ...