पूर्णिया, मार्च 4 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मौजूदा एनडीए सरकार ने सोमवार को अपना अंतिम बजट पेश किया, जिसे पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने इस बजट को नेता, अधिकारी और माफिया के गठजोड़ को फायदा पहुंचाने वाला बताया और कहा कि इसमें आम जनता के लिए कोई ठोस प्रावधान नहीं है। पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि यह बजट निर्माण क्षेत्र में ठेकेदारों और कमीशनखोरी को बढ़ावा देने वाला है। उन्होंने कहा कि इसमें गरीबों, किसानों, मजदूरों और आम जनता के लिए कोई ठोस राहत नहीं दी गई है। उन्होंने कहा, सरकार ने एससी-एसटी के अधिकारों को लगातार कुचला है और अब चुनाव से ठीक पहले उन्हें लुभाने का प्रयास किया जा रहा है। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जब तक उन्होंने संसद में आवाज नहीं उठाई, तब तक सरका...