देवघर, नवम्बर 5 -- देवघर। कजाकिस्तान में आयोजित जिमनास्टिक में भारत का प्रतिनिधित्व देवघर के सूरज केसरी करेंगे। सूरज मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इनकी पान दुकान है, कजाकिस्तान जाने में 25 हजार रुपए की बाधा आ रही थी। वहीं आर्थिक सहायता की आवश्यकता की जानकारी होते ही मंगलवार को जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े ने सूरज के भाई को अपने आवास पर बुलाकर चेक के माध्यम से 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की। जानकारी के अनुसार जिमनास्ट सूरज केसरी पिछले एक महीने से रांची में अपनी टीम के साथ पसीना बहा रहे हैं। जिला से वह पहले खिलाड़ी हैं, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगे। इस टीम में कुल 8 खिलाड़ी हैं। कजाकिस्तान में 7 से 10 नवंबर तक मैच होगा। इंडिया की टीम मुंबई एयरपोर्ट से 5 नवंबर को रात्रि में कजाकिस्तान के लिए रवाना ह...