पूर्णिया, अगस्त 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सामने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि "जब तक राहुल गांधी हैं, तब तक देश सुरक्षित है।" इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों के कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात की और लोकतंत्र की मजबूती के लिए एकजुटता पर जोर दिया। पप्पू यादव ने कहा कि आज राहुल गांधी देश की जनता की सच्ची आवाज बन चुके हैं। उन्होंने हर उस मुद्दे पर सरकार को आगाह किया, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ा। चाहे कोविड की त्रासदी हो, नोटबंदी, गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी), किसान कानून या अब एसआईआर का मुद्दा हर बार राहुल गांधी ने पहले से चेतावनी दी, लेकिन सरकार ने उसे नज़रअंदाज़ किया। उन्होंने कहा कि यह सरकार जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील नहीं है। फ...