पटना, अगस्त 15 -- केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए से अलग होकर अकेले बिहार चुनाव लड़ने की बात को खारिज किया है। चिराग ने कहा कि जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, वह एनडीए से बाहर आने की बात सोच भी नहीं सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है। दरअसल, एक समाचार वेबसाइट में गुरुवार को चिराग पासवान के इंटरव्यू का हवाला देते हुए उनके एनडीए से अलग होकर अकेले बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की खबर चली थी। इसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था। चिराग पासवान गुरुवार देर रात दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके बयान को को तोड़ मड़ोरकर पेश किया गया। चिराग ने कहा कि एनडीए से अ...